Wednesday, June 1, 2022

#Teachings_Of_LordKabir

कबीर साहेब पूर्ण परमात्मा है जो चारो युगों में आते है

🏮14 जून कबीर प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जरूर जानें  *कबीर साहिब की अद्भुत शिक्षाएं* 🏮

वेदों में परमात्मा का नाम कबीर है । यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32, अध्याय 29 मंत्र 25, अध्याय 40 मंत्र 8 और भी कई जगह प्रमाण है कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब है ।

हर युग में परमात्मा धरती पर सहशरीर, मनुष्य सदृश्य अवतरित होते हैं और एक लीला साधारण मनुष्य की तरह करते हैं । अपनी वाणी के द्वारा बहुत ही विलक्षण ज्ञान देते हैं ।

कबीर, आवत गाली एक है, उल्टा होये अनेक।
कहें कबीर न उलटियो, रहे एक की एक।।

कबीर परमात्मा ने इस वाणी के माध्यम से समझाया है कि अगर आपको कोई गाली देता है तो आप पलटकर गाली न दे, अगर आप भी गाली देंगे तो बात और ज्यादा बढ़ेगी ।

कबीर परमात्मा ने जीव हत्या महापाप बताया है । किसी भी जीव को मारने का आदेश उन्होंने नही दिया है व ऐसे लोगों की संगति से भी दूर रहने का आदेश दिया है ।

कबीर, मांस अहारी मानव, प्रत्यक्ष राक्षस जान।
ताकि संगति न करो, होये भक्ति में हानि।।

कबीर परमेश्वर ने मानव समाज को सही भक्ति मार्ग दिखाया है । सभी सामाजिक बुराइयों जैसे अंधविश्वास, जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपने निज घर सतलोक जाने का रास्ता दिखाया है ।

आज संत रामपाल जी महाराज उन्हीं कबीर परमेश्वर के अवतार हैं जो वही आध्यात्मिक ज्ञान मानव समाज को दे रहे हैं । उनसे नाम दीक्षा लेकर हम अपने निज घर सतलोक जा सकते हैं और हमेशा के लिए जन्म मरण के रोग से मुक्ति पा सकते हैं ।

#KabirPrakatDiwas
#SaintRampalJi


अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक "कबीर परमेश्वर"
https://bit.ly/KabirParmeshwarBook

No comments:

Post a Comment