Saturday, June 4, 2022

अनमोल ज्ञान

कबीर साहेब जी ने ही अपने द्वारा रची सृष्टि की सही स्थिति का ज्ञान कराया है। आज तक नकली धर्मगुरु ब्रह्मा, विष्णु, महेश के माता पिता तथा शेरावाली दुर्गा जी के पति के बारे में नहीं बता पाए।
परमेश्वर कबीर जी ने बताया कि 
"माँ अष्टंगी पिता निरंजन, वे जम दारुण वंशन अंजन।" 
ब्रह्मा, विष्णु, महेश की माता दुर्गा और पिता ज्योति निरंजन अर्थात काल है।

#कबीरसाहेबजी_का_अद्भुत_ज्ञान


#KabirPrakatDiwas  14 June 🙏😍 
#कबीरसाहेबजी_का_अद्भुत_ज्ञान
कबीर साहेब ने ही सर्वप्रथम बताया कि सद्भक्ति से पापकर्म नाश होते हैं। जबकि नकली धर्मगुरु आज तक यही बताते आये हैं कि पापकर्म भोगने ही पड़ते है।
कबीर, जबहि सत्यनाम हृदय धरयो, भयो पाप को नाश।
मानो चिंगारी अग्नि की, पड़ी पुराने घास।।

Wednesday, June 1, 2022

#Teachings_Of_LordKabir

कबीर साहेब पूर्ण परमात्मा है जो चारो युगों में आते है

🏮14 जून कबीर प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जरूर जानें  *कबीर साहिब की अद्भुत शिक्षाएं* 🏮

वेदों में परमात्मा का नाम कबीर है । यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32, अध्याय 29 मंत्र 25, अध्याय 40 मंत्र 8 और भी कई जगह प्रमाण है कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब है ।

हर युग में परमात्मा धरती पर सहशरीर, मनुष्य सदृश्य अवतरित होते हैं और एक लीला साधारण मनुष्य की तरह करते हैं । अपनी वाणी के द्वारा बहुत ही विलक्षण ज्ञान देते हैं ।

कबीर, आवत गाली एक है, उल्टा होये अनेक।
कहें कबीर न उलटियो, रहे एक की एक।।

कबीर परमात्मा ने इस वाणी के माध्यम से समझाया है कि अगर आपको कोई गाली देता है तो आप पलटकर गाली न दे, अगर आप भी गाली देंगे तो बात और ज्यादा बढ़ेगी ।

कबीर परमात्मा ने जीव हत्या महापाप बताया है । किसी भी जीव को मारने का आदेश उन्होंने नही दिया है व ऐसे लोगों की संगति से भी दूर रहने का आदेश दिया है ।

कबीर, मांस अहारी मानव, प्रत्यक्ष राक्षस जान।
ताकि संगति न करो, होये भक्ति में हानि।।

कबीर परमेश्वर ने मानव समाज को सही भक्ति मार्ग दिखाया है । सभी सामाजिक बुराइयों जैसे अंधविश्वास, जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपने निज घर सतलोक जाने का रास्ता दिखाया है ।

आज संत रामपाल जी महाराज उन्हीं कबीर परमेश्वर के अवतार हैं जो वही आध्यात्मिक ज्ञान मानव समाज को दे रहे हैं । उनसे नाम दीक्षा लेकर हम अपने निज घर सतलोक जा सकते हैं और हमेशा के लिए जन्म मरण के रोग से मुक्ति पा सकते हैं ।

#KabirPrakatDiwas
#SaintRampalJi


अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक "कबीर परमेश्वर"
https://bit.ly/KabirParmeshwarBook