Sunday, May 31, 2020

Maghar leela

Sheikh Taki, the religious preacher of Delhi's Emperor Sikander Lodhi, put Kabir Saheb in a 150 feet deep well to kill him and filled it with mud, brick stone, wood bushes etc. The eternal Kabir Sahib disappeared from there and sat with the king.
कबीरपरमेश्वर_के_साथ_52बदमाशी 

Friday, May 29, 2020

Satyug

One truth that no one knows is that Kabir Sahib comes in all four ages, but not from the mother's womb.  In every era, Kabir Saheb appears on the lotus flower.
For more information on Sadhana TV at 7 :30 pm.

Tuesday, May 19, 2020

Crime

अपराध के कुछ प्रमुख कारण निम्न है--

  1. आर्थिक कारण
  2. मनोवैज्ञानिक कारण
  3. शारीरिक विकार
  4. स्वस्थ्य मनोरंजन के साधनों की कमी
  5. चलचित्र
  6. मनौविज्ञानिक कारण।      
  7. दहेज जेसी कु प्रथा
  8. भेद भाव
  9. शराब पि कर जेसे अपराध्  

कारण
 
दंडाभियोग के भिन्न-भिन्न कारण हो सकते हैं; यथा, क्षणिक आवेग, भावुकता, पूर्वविचार, भावी विनाश से रक्षा, आदि। दृष्टांत के लिये राजनीतिक हत्याओं को ले सकते हैं। किसी राजनीतिक लक्ष्य की पूर्ति के निमित्त कुछ लोग षड्यंत्र कर राज्य के प्रमुख की हत्या कर डालते हैं। ऐसा पूर्व विचार से ही होता है, क्षणिक आवेग से नहीं। प्रत्यक्ष हत्यारा भावुकता से, पैसे के लोभ से या अपने दल के लक्ष्य की पूर्ति के कारण अपराध करता है। उसके गिरफ्तार होने पर इस आशंका से कि कहीं वह रहस्य का उद्घाटन कर अपने साथियों का विनाश न करवा दे, षडयंत्रकारी उसका वध कर देते हैं। इसी प्रकार डकैती करते हुए जब एक डाकू घायल होकर गिर पड़ता है तो उसके साथी उसे ढोकर ले जाने में अक्षम होने के कारण उसका सिर काट ले जाते हैं, ताकि उसके मृत शरीर के द्वारा उसकी पहचान न हो सके या जीवित रहने पर क्षमा पाने के आश्वासन से वह अपने दल का रहस्य न खोल दे।
अपराध का खात्मा
केवल सत भक्ति  से ही खत्म हो सकता है।
आज के युग में  केवल एक ही संत रामपाल जी महाराज ही हे जो सारी बुराइयो को समाप्त करवा रहे केवल सत भक्ति से सारी बुराइया छुड़वा रहे हे इस कलयुग में मात्र सत भक्ति से ही हम शास्वत स्थान पर प्राप्त किया जा सकता है ऐसा ज्ञान पुरे विश्व् में इनके अलावा कोई भी नही है

Thursday, May 14, 2020

Destroy of humanity

मानवता को नाश करने में सबसे जादा नशा तमाखू और भी बहुत सारी बुराइययों से इस मानवता का नाश होता जा रहा हे हम इस पृथ्वी पर नास्तिकता बढ़ती जा रही ही इस मानवता के नाश से जब ही बचा जा सकता जब सच्ची भक्ति अर्थात सचे गुरु की शरण में जाने से सारी बुरिया को छुड़वा सकते हे पूर्ण गुरु की शरण से ही मानवता का नाश होने से बचा जा सकता हे।  
परमात्मा की शरण में आने से सभी जाती से भेद मिट जाता हे क्योंकि हम सब एक मालिक ने बनाया हे ।

Tuesday, May 12, 2020

Birth sickness

https://www.facebook.com/spiritualleaderSaintRampalJI/videos/607806049825262/

Thursday, May 7, 2020

stop eating meat



🚫 Stop eating meat 🚫
🚫Stop killing animals 🚫
Those who consume meat are becoming the recipients of hell.

#Allah_Not_Allowed_EatMeat
Allah / God has given us fruitful trees and seeded plants for humans to eat, did not order to eat meat.
For more information 
must watch👉SadhanaTV 7:30 PM 

Wednesday, May 6, 2020

सत् भक्ति सन्देश


A true channel exposing the truth .. !!
 
We are unable to understand Jesus texts even after reading them, showing such secret secrets.  Right now our education is being used… !!!
Please watch Ishwar TV at 8:30 p.m.
Supreme Saint Rampal Ji Maharaj is the only Complete Guru in the whole of this universe at this point in time who can impart the true mantra (initiation) to his disciples by which they can achieve salvation or Moksha. 



कोरोनावायरस की वजह से पूरे भारत में अब लॉकडाउन है। जिसकी वजह से पूरा भारत अब घर में ही रहेगा और, आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका सेवन आपको जरूर करना चाहिए। क्योंकि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आपको अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जरूर बढ़ाना पड़ेगा तो, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका अगर आप सेवन करेंगे तो, आपके शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता जरूर बढ़ेगा और, इस लॉक डाउन में आप भी अपने शरीर का ध्यान जरूर रखिए तो, क्योंकि बीमारियों से और इन्फेक्शन से लड़ने के लिए आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना जरूरी है।  
               नमस्कार दोस्तों मैं एक बार फिर हाजिर हूँ एक और नए आर्टिकल के साथ आज हम 3 ऐसी चीज़ों की बात करने वाले हैं जो किसी भी इंसान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिसका सेवन करना आपके लिया काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि ये चीज़ें आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करती हैं, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका अगर आप सेवन करेंगे तो, आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कई बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ने के लिए आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना जरूरी है। आइये जानें इन चीज़ो के बारे में           
         
1:बादाम
बादाम के बारे में कौन नहीं जनता है ये आपके घर में मिलने वाला मेवा है बादाम पुरुषों के लिए अमृत माना जाता हैं। बादाम के सेवन से ब्रेन सेल्स स्ट्रांग होते हैं। बादाम के सेवन से दिमाग तेज़ होता है और कंप्यूटर से भी तेज़ दौड़ने लगता है. बादाम का सेवन बच्चो के लिए सबसे अधिक लाबकारी होता है. बादाम गर्मियों में भिगो कर खाने चाहियें। अगर आप बादाम पीस कर सेवन करते हैं तो ये आपके लिये सबसे फायदेमंद होता है.
2:अंकुरित मुूूंंग
 पुरुषों के लिए अंकुरित मूंग का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता हैं। अंकुरित मूंग में कई तरह की विटामिन मिनरल्स होते हैं। साथ ही साथ इसके सेवन से शारीरिक और मानसिक स्थिति काफी अच्छी रहती है और आप ऊर्जावान बने रहते हैं इसलिए आपको सदैव अंकुरित मुंग का सेवन करना चाहिए।

दलहन को प्रोटीन का प्रमुख स्त्रोत माना जाता है। इसमें ढेर सारे विटामिन्स, प्रोटीन, मैग्नीज, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और जिंक भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.         
       
3:किशमिश

किशमिश का सेवन करना पुरुषों के लिए काफी लाभकारी होता हैं। किशमिश में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। जिससे डाइजेशन क्रिया बेहतर रहती हैं। साथ ही साथ पेट में कब्ज की समस्या नहीं होती हैं और आप एनर्जेटिक रहते हैं।